Tuesday, November 26, 2024
Homeविविध समाचारपाकिस्तानी नाव से 1200 करोड़ की हेरोईन बरामद, छह विदेशी गिरफ्तार

पाकिस्तानी नाव से 1200 करोड़ की हेरोईन बरामद, छह विदेशी गिरफ्तार

नई दिल्ली। नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने दो दिन पहले कोच्चि तट पर नौसेना और तट रक्षक के साथ संयुक्त अभियान में एक 200 किलोग्राम हाई क्वलिटी वाली हेरोइन ज़ब्त की है। एनसीबी के एक अधिकारी ने कहा कि 06 विदेशी लोगों को गिर$फ्तार किया गया है। उनमें से चार ईरान के थे और दो की पहचान अभी तक नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि ज़ब्त की गई नाव को गुरुवार को कोच्चि तट पर ले जाया गया और अधिक जानकारी के लिए उसमें सवार लोगों से पूछताछ की गई।

बताया जाता है कि कोच्चि के तट के पास समंदर में एक पाकिस्तानी नाव से 200 किलोग्राम हेरोइन बरामद हुआ है। पकड़ी गई कीमत 1200 करोड़ रुपये में बताई जा रही है। शुरूआती जांच से पता चला है कि अंतरराष्ट्रीय ड्रग कार्टेल की तरफ से अफगानिस्तान से प्रतिबंधित पदार्थ भारत लाया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि एनसीबी और भारतीय नौसेना के संयुक्त अभियान में यह मादक पदार्थ ज़ब्त किया गया।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आगामी कार्यक्रमspot_img

Popular News