दमोह। दमोह-सागर मार्ग पर ग्राम कुमेरिया के पास एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़ी बस से टकरा गई। जिससे कार में सवार 10 लोग घायल हो गए। घायलों को जि़ला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे में कार के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार, इंदौर जि़ले माचल गांव से एक ही परिवार के लोग पितृपक्ष के अवसर पर बिहार के गयाजी गए थे। वहाँ से वापस लौटकर मैहर माता के दर्शन करने के बाद पुन: इंदौर जा रहे थे। इसी बीच रविवार की देर रात कुमेरिया गांव के पास कार सड़क किनारे खड़ी एक बस से टकरा गई। जिससे कार में सवार कैलाश चौहान, प्रेमबाई चौहान, संपतबाई चौहान, कैलाश, अनमोल चौहान, अनीता चौहान, हुकुम, अनिल, रोहित और राजवीर चौहान, ये सभी मामूली रूप से घायल हो गए।
डायल हंड्रेड, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और घायलों को जि़ला अस्पताल लाया गया। जहाँ पर उन्हें इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। सागर नाका चौकी प्रभारी गरिमा मिश्रा ने बताया कि कार चालक ने पीछे से बस को टक्कर मारी थी, जिससे हादसा हुआ। पीडि़त पक्ष ने इस संबंध में कोई रिपोर्ट दजऱ् नहीं कराई है।