Saturday, November 23, 2024
Homeजनजागरणयदि हमारा राष्ट्र सुरक्षित है, तो धर्म सुरक्षित है: बहन संध्या शुक्ला

यदि हमारा राष्ट्र सुरक्षित है, तो धर्म सुरक्षित है: बहन संध्या शुक्ला

संकल्प शक्ति, सीधी। भगवती मानव कल्याण संगठन एवं पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम ट्रस्ट के संयुक्त तत्त्वावधान में दिनांक 31 मई को त्रिशक्ति स्वयंबर भवन, सीधी में 24 घंटे का श्री दुर्गाचलीसा अखण्ड पाठ प्रारम्भ किया गया, जिसका समापन दिनांक 01 जून को हुआ।

समापन बेला पर भारतीय शक्ति चेतना पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सिद्धाश्रमरत्न संध्या शुक्ला जी ने कहा, जब एक साथ हज़ारों भक्त कोई साधना करते हैं, तो उसका कई गुना फल प्राप्त होता है। धर्मसम्राट् युग चेतना पुरुष सद्गुरुदेव परमहंस योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज ने कहा है कि अगर किसी कार्य में अपने मन को एकाग्र करना है, तो साधना के माध्यम से हमें अपनी इंद्रियों को साधने का प्रयास करना चाहिए, जिससे हम जो भी कार्य करें, वह कार्य सफलतापूर्वक सम्पन्न हो सके और हमें अपने बच्चों को ऐसे संस्कार देना है कि धर्म की रक्षा, राष्ट्र की रक्षा एवं मानवता की सेवा करने की भावना उनके मन में कूट-कूटकर भर जाए।

WhatsApp Image 2022 06 02 at 3.01.49 PM
त्रिशक्ति स्वयंबर भवन, सीधी में 24 घंटे के श्री दुर्गाचलीसा अखण्ड पाठ उपस्थित में माँ भक्त

आपने कहा कि अतीत में हमारे धर्म के ऊपर मुगल आक्रान्ताओं ने आक्रमण करके हमारी संस्कृत को नष्ट करने का पुरजोर प्रयास किया, हमारे धार्मिकस्थलों का अस्तित्व नष्ट करने का प्रयास किया, लेकिन वे अपनी कुत्सित मंशा में पूरी तरह सफल नहीं हो सके। इस बात पर ध्यान रखना ज़रूरी है कि यदि हमारा राष्ट्र सुरक्षित है, तो धर्म सुरक्षित है। तत्कालीन समय में अपने स्वार्थ के चलते लोग एकजुट नहीं हो पाए, जिससे आक्रांताओं ने सीधे हमारे धर्म के ऊपर आक्रमण किया, काशी, मथुरा और रामजन्मभूमि जैसे सनातन धर्म के मूल स्तंभों पर प्रहार किया और इनके अस्तित्व को नष्ट करने का प्रयास किया। आज ज़रूरत है कि हम एक हों, एकता में बहुत बड़ी शक्ति होती है, जिससे हम अपनी हिन्दू विरासत को वापस ले सकें और भविष्य में कोई आक्रान्ता फिर से हमारी संस्कृति, हमारे धर्म पर कुठाराघात न कर सके।
शक्तिस्वरूपा बहन ने देश के स्वार्थी और भ्रष्टाचारी राजनेताओं को भी आईना दिखाते हुए स्पष्ट रूप से कहा कि वर्तमान में अधिकांश राजनेता देश को लूटने का हर तरह से प्रयास कर रहे हैं और देश में नशे का व्यवसाय करके गरीब जनता को लूटा जा रहा है तथा उस नशे का परिणाम यह होता है कि नशेड़ी नशा करने के बाद महिलाओं के साथ अत्याचार करते हैं, मारपीट करते हैं और अपनी जो भी कमाई है वह सब लुटेरी सरकार को लुटा देते हैं, फिर उनके बच्चे कुपोषण के शिकार होते हैं, अच्छे खाने के लिए तरसते हैं, अच्छे कपड़े के लिए मोहताज होजाते हैं।

परिलक्षित है कि आज भी देश की जनता गुलाम है। मुगलों ने जिस तरह से देश को लूटने का प्रयास किया, अंग्रेज़ों ने जिस तरह देश को लूटा, उसी तरह आज कथित राजनेता जनता को लूट रहे हैं। भारतीय शक्ति चेतना पार्टी इन सफेदपोश राजनेताओं का चेहरा उज़ागर करके रहेगी।

WhatsApp Image 2022 06 02 at 3.01.47 PM
भगवती मानव कल्याण संगठन के केंद्रीय मुख्य सचिव सिद्धाश्रमरत्न आशीष शुक्ला जी चिंतन देते हुए

भगवती मानव कल्याण संगठन के केंद्रीय मुख्य सचिव सिद्धाश्रमरत्न आशीष शुक्ला जी ने कहा कि हम सभी अत्यंत सौभाग्यशाली हैं कि समाज हम सबको धर्मसम्राट् युग चेतना पुरुष परमहंस योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज जी का सानिध्य प्राप्त हुआ है, जो कि वर्तमान की भयावहता में एक आशा की किरण लेकर आए हैं और समाज को दुर्गुणों से मुक्त करके साधक का जीवन प्रदान कर रहे हैं। भगवती मानव कल्याण संगठन के कार्यकर्ताओं को नशे जैसी बीमारी को दूर करने के लिए अपनी पूरी क्षमता लगा देनी चाहिए, क्योंकि यह बीमारी मानव सभ्यता के लिए घातक है। पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम में आयोजित अखिल भारतीय कार्यकर्ता बैठक जोकि 09 चरणों में संपन्न हुई और सीधी जि़ले के लोग भी पूज्य गुरुदेव जी के आशीर्वाद व चिंतन के रूप में जो ऊर्जा प्राप्त प्राप्त किए, उस ऊर्जा को समाजकल्याण में लगाना है।

आपनेे शारदीय नवरात्र पर आयोजित होने वाले महाशक्ति शंखनाद शिविर में सीधी जि़ले के वासियों को आमंत्रित किया और बताया कि यह महाशक्ति शंखनाद इतिहास बनने जा रहा है, जो कि अब तक का सर्वश्रेष्ठ महाशक्ति शंखनाद होगा, जिसमें लाखों लोग एकत्रित होकर शंखनाद करेंगे, जो गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज होगा। इस बात के साक्षी सीधी जि़ले की जनमानस भी बने और इस महाशक्ति शंखनाद में सम्मिलित होकर परम पूज्य सद्गुरुदेव जी महाराज का आशीर्वाद और माता जगदम्बे की कृपा के अधिकारी बनें।

उद्बोधनक्रम के पश्चात् कार्यक्रम में उपस्थित भक्तों के प्रति रामशिरोमणि गुप्ता उर्फ लाला भैया जी ने आभार जताया। कार्यक्रम के समापन के बाद सभी भक्त माँ अन्नपूर्णा भंडारे का प्रसाद ग्रहण करके तृप्त हुए।

संबंधित खबरें

1 COMMENT

  1. वाह, बात डंके की चोट पर कहि है राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने👍
    अगर राष्ट्र सुरक्षित है,तो सब सुरक्षित है….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आगामी कार्यक्रमspot_img

Popular News