नई दिल्ली। कांग्रेस ने जैसे ही राज्यसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नामों का एलान किया। कुछ नए नाम सामने आने के बाद पार्टी के अंदर ही सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। पवन खेड़ा और नगमा के बाद कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने राज्यसभा उम्मीदवारों के चयन पर अपनी पार्टी पर ही कटाक्ष किया है। कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा कि उच्च सदन एक पार्किंग स्थल बन गया है।
सोमवार को पत्रकारों से बात करते हुए मनीष तिवारी ने तर्क दिया कि राज्यसभा ने कई दशक पहले संविधान द्वारा परिकल्पित अपनी जि़म्मेदारी का निर्वहन करना बंद कर दिया था। उन्होंने इस बात पर भी गंभीरता से विचार करने का आह्वान किया कि क्या वर्तमान परिदृश्य में राज्यसभा को समाप्त कर दिया जाना चाहिए। उन्होंने एएनआइ से कहा मेरी निजी राय में राज्यसभा ने उन कार्यों को करना बंद कर दिया है, जिनके लिए इसका गठन किया गया था। राज्यसभा अब एक पार्किंग स्थल बन गया है। इसकी जांच की जानी चाहिए कि देश को अब राज्यसभा की जरूरत है या नहीं।