शहडोल। गुरुवार को देर शाम लोकायुक्त रीवा ने जैतपुर थाना में पदस्थ टीआई को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। सोसाइटी में सेल्समैन के पद पर कार्यरत अभयानंद पांडे निवासी ग्राम कोटरी, तहसील जैतपुर, शहडोल की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई है। लोकायुक्त की टीम में उप पुलिस अधीक्षक प्रवीण सिंह परिहार, निरीक्षक जियाउल हक सहित 12 सदस्यीय टीम शामिल रहे। जानकारी के अनुसार, टीम ने करीब 08 बजे रात टीआई दयाशंकर पाण्डेय को रिश्वत की रकम 16 हज़ा रुपए लेते हुए ट्रैप किया। शिकायतकर्ता को एसटीएससी केस में फंसाने के एवज में यह रकम मांगी थी।
बताया गया कि टीआई ने किसी मामले में शिकायतकर्ता को एसटीएससी केस में फंसाने की धमकी देकर, उसे केस से बचाने के नाम पर 30 हज़ार रुपए मांगे थे। शिकायतकर्ता ने प्रथम किस्त 14 हज़ार रुपए दे दिया था। बाकी की शेष राशि 16 हज़ार देना बकाया था। थाना प्रभारी और उनके प्राइवेट ड्राइवर गौरीशंकर मिश्रा द्वारा बकाया राशि मांगी जा रही थी, जिससे परेशान होकर अभयानंद ने इसकी शिकायत लोकायुक्त रीवा से कर दी थी। जिसके बाद लोकायुक्त टीम ने शिकायत की जांच पड़ताल की और शिकायत सही पाए जाने पर शिकायतकर्ता के साथ पूरे प्लानिंग के तहत रिश्वत की राशि देने और रिश्वतखोरों को ट्रेप करने का प्लान बनाया। जैसे ही शिकायतकर्ता ने बकाया राशि दी, लोकायुक्त ने रिश्वत लेते हुए थाना प्रभारी और उनके प्राइवेट ड्राइवर को रंगे हाथों गिर$फ्तार कर लिया।