भोपाल। मध्यप्रदेश पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन की संविदा पर नियुक्त सहायक इंजीनियर हेमा मीणा के भोपाल डिग्री कॉलेज के सामने बिलखिरिया इलाके में स्थित घर, नज़दीक में ही स्थित फार्म हाउस और कार्यालय पर गुरुवार को लोकायुक्त की टीम ने दबिश दी, जहां से सात करोड़ से अधिक की संपत्ति मिली है। विशेष बात यह कि 30 हज़ार रुपये महीना वेतन पाने वाली हेमा मीणा ने दो एकड़ जमीन पर 20 हजार वर्गफीट में आलीशान फार्म हाउस बना रखा था, जहां 30 लाख रुपये का टीवी भी लगा हुआ था।
इतना ही नहीं, गिर नस्ल की 70 गायें, महंगी नस्ल के 65 श्वान भी पाले हुए थे। फार्म हाउस के गेट पर चौकीदार तैनात रहते थे, जो वाकी-टाकी रखे हुए थे। मीणा के फार्म हाउस से 10 कारें बरामद हुई हैं। इसके अलावा करोड़ों रुपये के कृषि उपकरण, साढ़े 10 लाख का सोना, आठ हजार की चांदी और 70 हजार रुपये नकद मिले हैं। तीन डिजिटल वीडियो रिकार्डर (डीवीआर) और महंगी शराब की बोतलें भी बरामद की गई हैं।