मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर में शुक्रवार की रात एक डीजे वाहन अनियंत्रित हो गई और सामने नाच रहे लोगों को ने रौंद दिया। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, एक दर्जन लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर चीख पुकार मच गई। चारों तरफ अफरा तफरी का माहौल बन गया। हादसा जिले के औराई थाना क्षेत्र के कोकिलवारा दलित बस्ती में हुआ।
शुक्रवार की रात औराई थाना क्षेत्र के कोकिलवारा निवासी ढुलाई राम के 26 वर्षीय पुत्र राजा की शादी थी। दूल्हा और बारात जाने के लिए तैयार थे। बारात में एक गाड़ी पर डीजे बज रहा था। इसी दौरान किसी ने डीजे गाड़ी को स्टार्ट कर दिया। जिस कारण गाड़ी बेकाबू हो गई और सामने नाच रहे लोगों को रौंदते हुए आगे गड्ढे में जा पलटी।
दुर्घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, महिला, बच्चे समेत कई लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए पीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां से घायलों की स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया।
मृतकों की पहचान 30 वर्षीय लक्ष्मण राम और 05 वर्षीय राधा कुमारी के रूप में हुई है। वहीं गंभीर रूप से घायलों में बबीता देवी, सचिन कुमार, हीरा राम, पंकज कुमार, सूरज कुमार, आदित्य कुमार, ललिता देवी, अरुण कुमार सहित कई लोग शामिल हैं।