नई दिल्ली। पराली जलाने के मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने गुरुवार, 11 नवंबर को पंजाब से विस्तृत रिपोर्ट तलब की है। एनएचआरसी ने पंजाब के मुख्य सचिव विजय कुमार जंजुआ और राज्य सरकार के अधिकारियों के साथ बढ़ते वायु प्रदूषण पर वीडियो कॉन्फ्रेंस के ज़रिए एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की।
एक विज्ञप्ति के अनुसार, एनएचआरसी ने उत्तर भारत में खास तौर पर पंजाब में पराली जलाने के मामलों पर कड़ी चिंता जाहिर की। दरअसल कई शहरों में हवा की गुणवत्ता ‘गंभीर हो गई है, इससे लोगों के स्वास्थ्य पर गंभीर रूप से असर पड़ रहा है और वो कई बीमारियों से ग्रसित हैं। आयोग ने कहा कि पराली जलाने की घटनाओं पर सख्ती से रोक लगाई जाए।
आयोग ने कहा कि अगर स्थिति में सुधार नहीं हुआ, तो पंजाब पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा। वहीं पंजाब के मुख्य सचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में इस साल पराली जलाने की घटनाओं को कम करने के लिए ज़रूरी कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में किसानों को पराली न जलाने के लिए प्रोत्साहित और ज़ागरूक किया जा रहा है।