नई दिल्ली। केन्द्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने भारतीय 5जी सेवा को लेकर बड़ा बयान दिया है। अमेरिका स्थित जॉन्स हॉपकिन्स स्कूल ऑफ एडवांस्ड इंटरनेशनल स्टडीज में छात्रों के साथ बातचीत के दौरान निर्मला सीतारमण ने कहा कि भारत ने स्वदेशी 5जी इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित किया है और हम इसे अन्य देशों के साथ भी साझा करने के लिए तैयार है।
निर्मला सीतारमण ने भारत के 5जी तकनीक की तारीफ करते हुए कहा, भारत में 5जी तकनीक पूरी तरह से स्वदेशी है। इसे कहीं और से आयात नहीं किया गया है और यह देश का अपना उत्पाद है। कहानी अभी जनता तक नहीं पहुंची है। हमने अपने देश में जो 5जी लॉन्च किया है। 2024 के अंत तक देश के अधिकांश लोग इस तकनीक का लाभ उठा सकेंगे। हमें भारत की उपलब्धि पर बेहद गर्व है।