Sunday, November 24, 2024
Homeदेश प्रदेशसनातन धर्म का अपमान करने वाले पण्डोखर महाराज उर्फ गुरुशरण शर्मा के...

सनातन धर्म का अपमान करने वाले पण्डोखर महाराज उर्फ गुरुशरण शर्मा के ढोंग-पाखण्ड व ठगी के विरुद्ध आमजनमानस व धर्मप्रेमी जनता में आक्रोश

संकल्प शक्ति। अनेक देवस्थानों पर धर्म का चोला पहनकर अपने आपको त्रिकालदर्शी कहने वाले ढोंगी-पाखंडियों और ठगों का नकली चेहरा उजागर होने लगा है। इन्हीं तथाकथित ठगों में भाण्डेर, जि़ला-दतिया, म.प्र. के पण्डोखर महराज उर्फ गुरुशरण शर्मा का नाम इन दिनों चर्चाओं में है, जो समाज के पीडि़त लोगों की भावनाओं से खेलते हुए भूत-प्रेत व तन्त्र-मन्त्र का भय दिखाकर अब तक करोड़ों रुपए ठग चुका है। उसे इस बात से कोई मतलब नहीं है कि पीडि़त व्यक्ति घर, ज़मीन-जायदाद बेंचकर पैसा ला रहा है या किसी से कजऱ् लेकर! पण्डोखर धाम में ठगी का शिकार हुए सैकड़ों पीडि़त लोगों ने पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम पहुँचकर ऋषिवर सद्गुरुदेव श्री शक्तिपुत्र जी महाराज से अपनी आपबीती कहते हुए प्रार्थना की है कि गुरुशरण शर्मा के कारनामों को उज़ागर किया जाए, जिससे समाज के अन्य लोग ठगी का शिकार होने से बच सकें। इस दिशा में ऋषिवर के द्वारा समाजकल्याण हेतु गठित भगवती मानव कल्याण संगठन के यूट्यूब चैनल ‘बीएमकेएस व अन्य माध्यमों से लोगों को ज़ागरूक करने का सतत प्रयास किया जा रहा है।

                             
1 11
दमोह जि़ले के पटेरा में किया गया गुरुशरण शर्मा का पुतला दहन

बहुचर्चित ठग गुरुशरण शर्मा के द्वारा फैलाए गए जाल में लाखों लोग फंसकर अपना धन गवांकर फाँके मारने के लिए मज़बूर हैं, जबकि उन्हें जो आश्वासन दिये गए थे, वे पूरी तरह से झूँठे साबित हुए हैं। इस बात की सत्यता की प्रमाणिकता ठगी का शिकार हुए सैकड़ों लोगों के द्वारा अपनी आपबीती के वीडियोज़ से सिद्ध हुई है, लेकिन शासन-प्रशासन मौन साधे हुए है, फलस्वरूप जनाक्रोश उबल पड़ा है।

रविवार, दिनांक 04 दिसम्बर व सोमवार, 05 दिसम्बर 2022 को मध्यप्रदेश के सागर, दमोह, जबेरा, बटियागढ़, पटेरा, रीवा, मनगवाँ, जबलपुर के साथ ही उत्तरप्रदेश के बिल्हौर, जि़ला- कानपुर, छत्तीसगढ़ के जि़ला-बिलासपुर, तह.-मस्तूरी के जयरामनगर सहित देश के अन्य अनेक स्थानों पर व्यापक रूप से आमजनमानस के द्वारा विरोध प्रदर्शन हुए और गुरुशरण शर्मा के पुतले जलाए गए। प्रदर्शनकारियों ने गगनभेदी आवाज़ में नारे लगाए ”पण्डोखर बाबा गुरुशरण शर्मा, समाज को लूटना बन्द करो

5VX8BnsckQAAAABJRU5ErkJggg
सागर जि़ले में किया गया गुरुशरण शर्मा का पुतला दहन

अनेक पीडि़तों ने सुनाई अपनी व्यथा

गौरतलब है कि गुरुशरण शर्मा के द्वारा टीवी चैनलों के माध्यम से त्रिकालदर्शी दिव्य दरबार का प्रदर्शन करके, बीमारियों को ठीक करने, भूत-प्रेत की बाधा ठीक करने तथा सामने पहुंचने वालों को उनका नाम, गांव आदि बता देने जैसा करिश्मा कर देने का प्रचार करके लोगों का आकृष्ट किया जाता है। वहाँ से लौटे अनेक लोगों ने सद्गुरुदेव श्री शक्तिपुत्र जी महाराज और भगवती मानव कल्याण संगठन से स्वयं को गुरुशरण शर्मा के द्वारा ठगे जाने सम्बंधी अपनी व्यथा सुनाई है।

9fXfLqcHm0MSUAAAAASUVORK5CYII
महानगर जबलपुर में किया गया गुरुशरण शर्मा का पुतला दहन

महिलाओं का अपमान

पण्डोखर धाम पहुँचे किसी व्यक्ति के द्वारा यदि यह कह दिया जाता है कि उसे कोई लाभ नहीं पहुँचा है, तो उसे तेज आवाज़ में डांटकर भगा दिया जाता है। यहाँ तक कि सबके सामने व टीवी चैनलों के माध्यम से करोड़ों लोगों के सामने महिलाओं के बारे में झूठीे गोपनीय बातों को बता देने की बात कहकर उनका अपमान किया जाता है। इतना ही नहीं, समस्याग्रस्त लोगों की समस्याओं को भूत-प्रेत की बाधा कहकर उन्हें भ्रमित किया जाता है, जिससे उनसे हवन और अमावस के नाम पर तथा वहाँ रुकने पर अधिक से अधिक ठगा जा सके।

इस तरह गुरुशरण शर्मा के द्वारा सरेआम सनातनधर्म का अपमान किया जा रहा है तथा यह सब गुरुशरण शर्मा के द्वारा चलाए जा रहे पण्डोखर सरकार धाम यूट्यूब चैनल तथा विभिन्न टीवी चैनल्स पर देखा-सुना जा सकता है।

शासन-प्रशासन से कार्यवाही की माँग

भगवती मानव कल्याण संगठन के साथ ही आमजनमानस ने शासन-प्रशासन से माँग की है कि देवी-देवताओं व नारीजाति का अपमान करने वाले, ठगी के कारोबार में संलग्न पण्डोखर महाराज उ$र्फ गुरुशरण शर्मा के विरुद्ध तत्काल कार्यवाही की जाए, अन्यथा जब तक कार्यवाही नहीं की जाती, तब तक विरोध प्रदर्शन ज़ारी रहेगा, जिसकी पूर्ण जवाबदारी शासन-प्रशासन की होगी।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आगामी कार्यक्रमspot_img

Popular News