Monday, November 25, 2024
Homeराष्ट्रीय समाचारचीतों के नामकरण को लेकर सुझाव माँगा प्रधानमंत्री ने

चीतों के नामकरण को लेकर सुझाव माँगा प्रधानमंत्री ने

नई दिल्ली। रविवार को रोडियो कार्यक्रम ‘मन की बातÓ के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोगों से चीतों के नामकरण को लेकर सुझाव माँगा है।

गौरतलब है कि 17 सितंबर 2022 को अपने 72वें जन्मदिन पर श्री मोदी ने नामीबिया से आए आठ में से तीन चीतों को मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में छोड़ा था। स्पेशल जंबो जेट में आठ चीतों को नामीबिया से भारत लाया गया था।

प्रधानमंत्री ने कायक्रम के 93वें एपिसोड में कहा, मैं आप सबको कुछ काम सौंप रहा हूं। रू4त्रश1 के प्लेटफॉर्म पर एक कॉम्प्टीशन आयोजित किया जाएगा, जिसमें लोगों से मैं कुछ चीजें शेयर करने का आग्रह करता हूं। चीतों को लेकर हम जो अभियान चला रहे हैं, उस अभियान का नाम क्या होना चाहिए? क्या हम इन सभी चीतों के नामकरण के बारे में भी सोच सकते हैं कि इनमें से हर एक को किस नाम से बुलाया जाए?

उन्होंने कहा कि ये नामकरण अगर ट्रेडिशनल हो तो काफी अच्छा रहेगा, क्योंकि अपने समाज और संस्कृति, परंपरा और विरासत से जुड़ी कोई भी चीज हमें सहज ही अपनी ओर आकर्षित करती है। इसमें आप अपनी राय दजऱ् करा सकते हैं। मेरी अपील है कि इस प्रतियोगिता में भाग ज़रूर लें। क्या पता चीतों को देखने का सबसे पहला मौका आपको मिल जाए?

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, मुझे कई लोगों के पत्र मिले हैं। यह पत्र देशभर से हैं। देश के कोने-कोने से लोगों ने भारत में चीतों के लौटने पर खुशियां जताई हैं। यह भारत का प्रकृति प्रेम दिखाता है। गौरतलब है कि चीतों के बारे में ज़ागरुकता फैलाने के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने 450 से ज़्यादा चीता मित्र नियुक्त किए हैं। चीता मित्र लोगों को चीते की जीवनशैली और तौर-तरीकों के बारे में ज़ागरूक करेंगे।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आगामी कार्यक्रमspot_img

Popular News