भिंड। चंबल में केमिकल से बने दूध को मध्यप्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में भेजा जाता है। इस दूध का लगातार सेवन करने से कैंसर व लीवर सहित हार्ट की गंभीर बीमारी हो सकती है। केमिकल से बने दूध का खुलासा खाद्य सुरक्षा विभाग की छापामार कार्रवाई के दौरान हुआ है। टीम ने गत दिवस कार्रवाई के दौरान पौने दो लाख रुपए का केमिकल ज़ब्त करते हुए सैंपल जांच के लिए भोपाल भेज दी है।
गौरतलब है कि माल्टोडेक्स्ट्रिन, रिफाइंड, आरएम केमिकल और लिक्विड डिटर्जेन्ट से हूबहू दूध तैयार किया जाता है। इन्हीं तीन सामग्रियों से दूध तैयार कर बेचा जा रहा है, जो स्वास्थ्य की दृष्टि से काफी ख़तरनाक है।
छापामार कार्यवाई
भिंड के मेहगांव के वनखंडेश्वर रोड स्थित महादेव मंदिर पर खाद्य अधिकारी रेखा सोनी और अवनीश गप्ता ने स्थानीय प्रशासन व पुलिस जवानों के साथ अनुष्का डेयरी व उसके दो गोदामों पर छापामार कार्रवाई की। यहाँ से अधिकारियों को नकली दूध तैयार करने के लिए माल्टोडेक्स्ट्रिन पाउडर, रिफाइंड और कर्नल ऑयल मिला है। इन सब पदार्थों से दूध तैयार किया जाता था। खाद्य विभाग के अधिकारियों ने केमिकल को ज़ब्त करके दूध डेयरी संचालक के खिलाफ एफआईआर दजऱ् कराई है।