दमोह। दमोह के मडियादो थाना क्षेत्र में आने वाले लखनपुरा गांव में गुरुवार देर रात एक युवक की हत्या कर दी गई थी। शक्रवार को शव मिलने के बाद परिजनों ने गांव के ही कुछ लोगों पर संदेह जाहिर किया था। पुलिस ने कड़ी पूछताछ की, तो दो आरोपियों ने जुर्म कबूल किया। शनिवार को उन दोनों आरोपियों के द्वारा सरकारी भूमि पर किए गए अवैध कब्जों को पुलिस के बुलडोजर ने हटा दिया। शनिवार को आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहाँ से उन्हें जेल भेज दिया गया है।
बताया गया कि दो दिन पहले दिल्ली से लौटे मज़दूर प्रभु राजपाली का शव शुक्रवार की सुबह गांव के बाहर एक चबूतरे के पास मिला था। पास में एक पत्थर पड़ा था, जिसमें खून लगा था। परिजनों ने गांव के ही किसी एक युवक पर संदेह ज़ाहिर किया। पुलिस ने संदेह के आधार पर गांव की रूपा बंजारा और भूरा बंजारा को उठाया, उनसे पूछताछ की तो दोनों ने जुर्म कबूल करते हुए बताया कि रात में वह तीनों बैठकर शराब पी रहे थे। इसी दौरान प्रभु राजपाली ने गालियां देना शुरू कर दिया। उसने रोका, तो वह नहीं माना, तो गुस्सा आ गया, उसने पास में पड़े पत्थर से उसका सिर कुचल दिया। जिससे उसकी मौत हो गई।