संकल्प शक्ति। भारतीय संस्कृति एवं सनातनधर्म की अक्षुण्यता के लिए गौ-वंश का संरक्षण एवं संवर्धन अतिआवश्यक है। अत: देश के प्रत्येक जि़ले में गौ-अभ्यारण्य बनाने और गौ-हत्या निषेध कानून को प्रभावी ढंग से लागू करने हेतु सोमवार, दिनांक 10 अप्रैल 23 को अनेक जि़लों में भगवती मानव कल्याण संगठन एवं भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के द्वारा रैली निकाली गई तथा प्रधानमंत्री के नाम कलेक्टर्स को ज्ञापन सौंपे गए।
ज्ञापन के माध्यम से माँग की गई है कि
भारतीय संविधान के अनुच्छेद 48, गौ-वंश के संरक्षण एवं उनकी हत्या को प्रतिबंधित करता है। वर्तमान परिस्थितियों में गौ-माता की अस्मिता को बनाए रखने हेतु एकमात्र उपाय है, गौ-अभ्यारण्य। शेर, चीतों की तरह ही गायों के लिए भी देश के प्रत्येक जि़ले में प्राकृतिकस्थलों/ जंगलों का चयन करते हुए उसकी सीमारेखा निश्चित करके गौ-अभ्यारण्य बनाए जायें, जहाँ कि बेसहारा गायों को रखा जाए। साथ ही इनकी देखरेख, चारे-पानी की व्यवस्था व उपचार हेतु अलग से विभाग भी बनाए जायें, जिससे गौ-माताओं के जीवन की रक्षा हो सके।
गौ-अभ्यारण्य में विशेष नियमों के तहत दुधारू गायों को आमजनमानस को प्रदान करने एवं जब गाय दूध देना बन्द कर दे, तो उसे पुन: नज़दीकी गौ-अभ्यारण्य में छोडऩे का भी प्रावधान बनाए जाए, जिससे आमजनमानस भी इस पावन पुनीत कार्य से जुड़ सके।
गौ-हत्या निषेध कानून को देशस्तर पर प्रभावी ढंग से लागू किया जाए, ताकि गौ-हत्या को पूर्णरूपेण बंद किया जा सके।