Monday, November 25, 2024
Homeक्षेत्रीयप्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत बनेंगी मंडी बोर्ड की जर्जर सड़कें

प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत बनेंगी मंडी बोर्ड की जर्जर सड़कें

दमोह। दमोह जि़ले की पथरिया, हटा, जबेरा विधानसभा क्षेत्र में 10 साल पहले मंडी बोर्ड की मद से बनीं 68 जर्जर हो चुकीं सड़कें प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत बनने का रास्ता प्रशस्त हो गया है। म.प्र. ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण की ओर से मंडी बोर्ड की 68 सड़कों में  से 60 बड़ी सड़कों का टेंडर जारी होने वाला है। लगभग 140 कि.मी. लंबी यह सड़कें 75 करोड़ रुपए में तैयार होंगी। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण ने शासन की स्वीकृति के बाद इन सड़कों को मरम्मत कराने के लिए टेंडर तैयार किए हैं।

 गड्ढों में बदल चुकी हैं ये सड़कें

मंडी बोर्ड की लगभग सभी सड़कें गड्ढों में तब्दील हो गईं हैं। सीसी और डामर का तो कहीं पर पता ही नहीं है। जिन सड़कों को बनाया जाना है, उनमें पथरिया रोड से राजघाट, कोपरा, ककरा, भोजपुर से पिपरौधा मार्ग, ग्राम झागर से बरधारी मार्ग, दमोह से मारागांव, सीतापुर से देवी मंदिर मटकुल रोड तक, खिरिया शंकर से खैजरा मार्ग, सीमेंट फैक्ट्री से रामपुर तक सीसी, पथरिया से नंदरई मार्ग, सेमरा बुजुर्ग से असलाना मार्ग, दमोह पथरिया से जोरतला मार्ग, ममरखा से असलाना, इटवा से छिरका बकैनी, किन्द्रहो से कोटरा तक सहित 60 सड़कों को मरम्मत के लिए शामिल किया गया है।

डीपीआर तैयार

68 सड़कें बननी हैं,  जिनमें 08 अंतरिक सड़कें हैं, जिनका काम चल रहा है। 60 सड़कों का डीपीआर तैयार हो गया है। अब टेंडर होना है।  

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आगामी कार्यक्रमspot_img

Popular News