नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छत्तीसगढ़ के आईएएस अधिकारी समीर विश्नोई को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था। यह गिरफ्तारी कोल स्कैम को लेकर हुई थी। ईडी द्वारा शुक्रवार को मारे गए छापे में समीर बिश्नोई और उनकी पत्नी के पास से 47 लाख रुपए की बेहिसाब नगदी और सोने के आभूषण (करीब चार किलो) पाए गए हैं।
प्रवर्तन निदेशालय ने आईएएस अधिकारी समीर बिश्नोई के साथ इंद्रमणि ग्रुप के लक्ष्मीकांत तिवारी और सुनील कुमार अग्रवाल को गिरफ्तार किया है, जबकि रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू और घोटाले के सरगना सूर्यकांत तिवारी लापता हैं।
ईडी द्वारा शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा गया, तलाशी व जांच के दौरान लक्ष्मीकांत तिवारी के पास से डेढ़ करोड़ की नकदी बरामद हुई और उसने स्वीकार किया कि वह रोजाना वसूली से एक से दो करोड़ रुपए का कारोबार करता था। इसी तरह समीर बिश्नोई और उनकी पत्नी के पास से 47 लाख रुपए की बेहिसाब नगदी और सोने के आभूषण (ज़रीब चार किलो) पाए गए हैं। इस रैकेट में कोयले के बड़े कारोबारी सुनील कुमार अग्रवाल, सूर्यकांत तिवारी का बिजनेस पार्टनर है।