नई दिल्ली। नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) ने गुरुवार की सुबह 3.30 बजे से 10 राज्यों में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के कई ठिकानों पर छापेमारी की। टेरर फंडिंग केस में हुई इस कार्रवाई का तहत पीएफआई से जुड़े 100 लोगों को गिर$फ्तार किया गया है।
बताया गया कि छापेमारी के बीच केरल के मल्लपुरम और कर्नाटक के मंगलुरु में संगठन के कार्यकर्ता एनआईए के खिलाफ सड़क पर उतर आए। मंगलुरु में प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं को कर्नाटक पुलिस ने हिरासत में लिया।
दो बड़े मामलों में आया पीएफआई का नाम
पटना पुलिस ने जुलाई में फुलवारी शरीफ में छापेमारी कर आतंकी साजिश का खुलासा किया था। खुलासे के मुताबिक आंतकियों के निशाने पर प्रधानमंत्री मोदी थे। इस केस पीएपुआई के कार्यकर्ताओं का नाम सामने आने के बाद सितंबर में एनआईए ने बिहार में छापेमारी की थी।
कर्नाटक के उडुपी में इसी साल के शुरुआत में हिजाब का विवाद शुरू हुआ। कर्नाटक सरकार के मुताबिक इस विवाद के पीछे भी पीएफआई के कार्यकर्ता थे। सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कहा पीएफआई की साजिश की वजह से कर्नाटक में हिजाब का विवाद पैदा हुआ।