Sunday, November 24, 2024
Homeआयुर्वेदछोटे बच्चों को रात में खांसी आने के कारण और बचाव के...

छोटे बच्चों को रात में खांसी आने के कारण और बचाव के उपाय

छोटे बच्चों को रात के समय खांसी होने पर प्राय: माता-पिता परेशान हो जाते हैं। उन्हें समझ नहीं आता है कि आखिर इस स्थिति में क्या करें? लेकिन क्या आपने सोचा है कि आखिर बच्चों को रात के समय क्यों खांसी हो रही है? अगर नहीं, तो एक बार विचार ज़रूर करें। सामान्य कारणों के अलावा कुछ गंभीर कारणों से बच्चों को रात में खांसी की शिकायत हो सकती है।

कारण हो सकता है इंफेक्शन

संक्रमण के कारण छोटे बच्चों को रात के समय खांसी की परेशानी हो सकती है। इसके अलावा बढ़ती सर्दी, फ्लू और वायरल इंफेक्शन की वजह से रात के समय बच्चे काफी ज़्यादा खांसते हैं। फ्लू से संक्रमित बच्चों को कभी-कभी गंभीर, सूखी खांसी होने लगती है। यह परेशानी रात के समय अधिक बढ़ जाती है। इन वायरल संक्रमणों से बचने के लिए बच्चों को एंटीबायोटिक दवाएं दी जाती हैं, लेकिन इन दवाओं को देने से पहले एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।

एसिड रिफ्लक्स

छोटे बच्चों को रात के समय खांसी आने का कारण एसिड रिफल्स भी हो सकता है। इस स्थिति में बच्चों को खांसते के साथ-साथ बार-बार उल्टी आना, मुंह का स्वाद बिगडऩा, सीने में जलन जैसी स्थिति उत्पन्न होती है। एसिड रिफल्स से बचाव के लिए कम उम्र के बच्चों को तली-भुनी चीजें, कैफीन, कोल्डड्रिंक्स इत्यादि से दूर रखें।

अस्थमा हो सकती है वजह

अस्थम से ग्रसित बच्चों को रात के समय काफी ज़्यादा खांसी आती है। अगर आपके बच्चों खांसी के साथ-साथ सांस लेने में परेशानी, सांस के साथ घरघराहट जैसी स्थिति हो रही है तो इस स्थिति में तुरंत डॉक्टर से सलाह लें। अस्थमा का उपचार इसके कारणों पर निर्भर करता है। बच्चों को प्रदूषण और धूम्रपान से दूर रखें।

काली खांसी

काली खांसी, जिसे पर्टुसिस भी कहा जाता है। इससे ग्रसित बच्चों को रात के समय काफी ज़्यादा खांसी होती है। इस स्थिति में बच्चों को तुरंत डॉक्टर से सलाह लेने की जरूरत होती है।

इन वजहों के अलावा रात के समय बच्चों को खांसी होने के कई कारण हो सकते हैं। इसके अलावा कई अन्य कारण जैसे- गंदे खिलौने के संपर्क में आना, सिगरेट या धुएं का प्रदूषण जैसी स्थितियों में रात के समय बच्चों को खांसी हो सकती है।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आगामी कार्यक्रमspot_img

Popular News