सागर। सागर जि़ले में नल-जल योजना की कलेक्टर दीपक आर्य ने समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि जि़ले की सभी बंद नल-जल योजना का सुधार कार्य जल्द किया जाए। सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सात दिन के भीतर सभी नल-जल योजना और बंद नल-जल योजना का इंजीनियर के साथ भौतिक सत्यापन कर प्रतिवेदन पेश करें। उन्होंने कहा कि जि़ले में 765 ग्राम पंचायते हैं। 689 नल-जल योजना के माध्यम से पेयजल उपलब्ध कराने के लिए हैंडओवर की जा रही है, जिससे सभी ग्राम पंचायतों में हर घर में पानी पहुंचाया जा सके।
कलेक्टर आर्य ने कहा कि जि़ले में 147 बंद नल-जल योजनाओं को जल्द चालू करने के लिए विस्तृत कार्ययोजना तैयार की जाए और कार्य शुरू करें। इसके साथ ही नल-जल योजना के कार्यों के दौरान खोदी गई सड़कों की मरम्मत गुणवत्तापूर्ण ढंग से की जाए। किसी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जायेगी।
जि़ले के सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश देते हुए कलेक्टर ने कहा कि अपने-अपने क्षेत्र की नल-जल योजना का भौतिक सत्यापन इंजीनियर के साथ सात दिन के अंदर करें और प्रतिवेदन पेश करें, ताकि जि़ले के नगरीय निकाय एवं ग्रामीण निकायों की नल-जल योजना से लोगों को पेयजल उपलब्ध जल्द कराया जा सके।