जबेरा, दमोह। सद्गुरुदेव परमहंस योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज के आशीर्वाद से कृषि उपजमंडी, जबेरा, जि़ला-दमोह मेंं प्रथम रविवार को मासिक महाआरतीक्रम सम्पन्न किया गया। गुरुवर और ‘माँ’ के जयकारे कुमारी श्रद्धा जी और जसवंत सिंह जी ने लगवाए।
साधनाक्रम व दिव्यआरती के पश्चात् भारतीय शक्ति चेतना पार्टी, महिला शाखा की जि़ला सचिव उमा सिंह जी ने कहा कि हमारे गुरुदेव जी समाज को संस्कारवान बनाना चाहते हैं, जिससे समाज के लोगों के मन से विकारात्मक भावनाएं समाप्त हो सकें और सुसंस्कृत समाज की स्थापना हो। पार्टी के ब्लॉक महासचिव भगवत सिंह जी ने कहा कि भगवती मानव कल्याण संगठन की विचारधारा से जो भी जुड़ा है, उसके जीवन की दिशाधारा ही बदल गई है और आज वे नशे-मांसाहार से मुक्त चरित्रवान् जीवन जीते हुए राष्ट्र की मुख्य धारा से जुड़ चुके हैं।
भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से विधानसभा क्षेत्र 56, जबेरा के भावी प्रत्याशी डॉ. सुजान सिंह जी ने कहा कि प्रदेश की जनता आज भी मूलभूत आवश्यकताओं से वंचित है। शिक्षा व्यवस्था चरमराई हुई है, अतिथि शिक्षकों के सहारे स्कूल चल रहे हैं, अनेक स्कूल भवन जर्जर हालत में हैं, ग्रामीण अस्पतालों में डॉक्टर नहीं रहते, जिससे लोग स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित हैं। इतना ही नहीं, युवावर्ग रोजगार के लिये भटक रहा है और वे अपने क्षेत्र से पलायन के लिए मज़बूर हैं। आपने कहा कि वर्तमान सरकार की करनी और कथनी में बहुत अन्तर है। अत: यदि इन समस्याओं से निजात पाना है, तो नशे-मांसाहार से मुक्त चरित्रवान् समाजसेवकों को अपना वोट देकर स्वर्णिम समाजनिर्माण की नीव रखें।
उद्बोधनक्रम के पश्चात् संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष गुलाब सिंह जी ने उपस्थित भक्तों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन घनश्याम विश्वकर्मा जी ने किया।