Monday, November 25, 2024
Homeविविध समाचारस्टेट जीएसटी का छापा व्यापारी बिना बिल के बेच रहे थे सामान

स्टेट जीएसटी का छापा व्यापारी बिना बिल के बेच रहे थे सामान

जबलपुर। स्टेट जी.एस.टी ने समूचे मध्यप्रदेश में पान मसाला और सिगरेट के व्यवसाइयों के यहाँ छापामार कार्यवाही की है। इसी क्रम में, जबलपुर के भी कई पान मसाला और सिगरेट के गोदामों पर जबलपुर जी.एस.टी की टीम ने कार्रवाई की है। यह कार्यवाही स्टेट जी.एस.टी मध्यप्रदेश के आयुक्त लोकेश जाटव के निर्देश पर हुई है।

स्टेट जी.एस.टी जबलपुर की प्रभारी संयुक्त आयुक्त आभा जैन के नेतृत्व में जबलपुर के मुकदमगंज स्थित ए.बी ट्रेडिंग और गणेश फ्रीग्रेन्स के ठिकानों पर स्टेट जी.एस.टी टीम के तकरीबन दो दर्जन अधिकारियों ने छापामार कार्रवाई की। छापे की कार्यवाही लगातार तीन दिनों तक जारी रही, इसमें व्यवसाई के कई दस्तावेजों को ज़ब्त करके उसकी जाँच की जा रही हैं। स्टेट जी.एस.टी की टीम ने जांच के दौरान पाया कि व्यापारियों के द्वारा भारी मात्रा में बिना बिल के ही माल बेचा जा रहा था। इसके अलावा गोदामों में रखा माल भी अवैध पाया गया है।

स्टेट जीएसटी की प्रभारी संयुक्त आयुक्त के मुताबिक स्टेट जी.एस.टी की टीम ने मौके पर ही 31 लाख रुपए से अधिक की राशि व्यापारियों के द्वारा सरेंडर करवाई, इसके अलावा दस्तावेजों को जांच के लिए रखा है।

गौरतलब है कि कर चोरी को रोकने के लिए इन दोनों स्टेट जी.एस.टी का अभियान पूरे मध्यप्रदेश में चल रहा है और अभी तक की कार्रवाई के दौरान करोड़ों रुपए की कर चोरी पकड़ी गई है।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आगामी कार्यक्रमspot_img

Popular News