नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार की शाम आई आंधी और वर्षा से तबाही का आलम रहा। 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली हवा ने अपना भयंकर रूप दिखाया। मौसम विभाग के अनुसार, वर्ष 2018 के बाद से दिल्ली में ‘गंभीर’ तीव्रता का यह पहला तूफान है।
स्काईमेट वेदर के अनुसार, एक पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय के पास आ रहा है और यह तीन-चार दिनों तक बना रहेगा और पहाडिय़ों तक सीमित रहेगा। हालांकि, पाकिस्तान और इससे सटे राजस्थान और हरियाणा के कुछ हिस्सों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। इस सिस्टम से उत्तर पश्चिमी भारत से लेकर पूर्वी भारत तक एक ट्रफ रेखा चल रही है।