Tuesday, November 26, 2024
Homeराष्ट्रीय समाचारबैलिस्टिक मिसाइल का हुआ सफल परीक्षण

बैलिस्टिक मिसाइल का हुआ सफल परीक्षण

नई दिल्ली। शुक्रवार को भारत ने बंगाल की खाड़ी में परमाणु क्षमता से लैस पनडुब्बी आईएनएस अरिहंत ने बैलिस्टिक मिसाइल का सफल प्रक्षेपण किया। इस बात की जानकारी रक्षा मंत्रालय ने दी है। मंत्रालय ने कहा कि इस पनडुब्बी में हथियार प्रणाली ने सभी परिचालन और तकनीकी मानक को पूरा किया। यह प्रक्षेपण भारत की सामरिक क्षमताओं को और बढ़ावा देने की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि है। मंत्रालय ने एक बयान में कहा, आईएनएस अरिहंत द्वारा एसएलबीएम (पनडुब्बी से बैलिस्टिक मिसाइल का प्रक्षेपण) का 14 अक्टूबर को सफल प्रक्षेपण किया गया।

रक्षा मंत्रालय के जारी किए गए बयान में कहा गया है कि एसएसबीएन कार्यक्रम भारत की परमाणु प्रतिरोधक क्षमता का एक प्रमुख तत्व है। बयान में कहा गया, यह भारत की विश्वसनीय न्यूनतम प्रतिरोधक क्षमता की नीति को ध्यान में रखते हुए एक मज़बूत, टिकाऊ और सुनिश्चित जवाबी क्षमता है। यह देश की ‘पहले यूज न करने की प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है।Ó

मिसाइल का परीक्षण एक पूर्व निर्धारित सीमा तक किया गया। इसने बंगाल की खाड़ी में लक्ष्य पर पूरी सटीकता के साथ निशाना साधते हुए सभी ऑपरेशनल और टेक्निकल स्टैंडर्ड को पूरा किया। भारत की परमाणु शक्ति संपन्न बैलिस्टिक मिसाइल पनडुब्बी कार्यक्रम अतिमहत्त्वपूर्ण परियोजना है। आईएनएस अरिहंत एसएसबीएन परियोजना के तहत पहला पोत थी, जिसके बाद एक और पोत आईएनएस अरिघाट आया था।

रक्षा मंत्रालय ने कहा, आईएनएस अरिहंत द्वारा एसएलबीएम का सफल उपयोगकर्ता प्रशिक्षण लॉन्च दल दक्षता को साबित करने और एसएसबीएन कार्यक्रम के लिए महत्त्वपूर्ण है, जो भारत की परमाणु प्रतिरोधक क्षमता का एक प्रमुख तत्व है। परमाणु हथियारों के पूर्ण उन्मूलन के उद्देश्य से सार्वभौमिक परमाणु निरस्त्रीकरण के लिए भारत अग्रणी आवाज़ रहा है।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आगामी कार्यक्रमspot_img

Popular News