Sunday, November 24, 2024
Homeदेश प्रदेशशिक्षक के पीटने से छात्र की मौत के बाद मामले ने तूल...

शिक्षक के पीटने से छात्र की मौत के बाद मामले ने तूल पकड़ा

जालोर। शिक्षक की कथित पिटाई से दलित छात्र की मौत के बाद पीडि़त के घर नेताओं के आने का क्रम जारी है। घटना के बाद से ही प्रदेश में संवेदना, सहानुभूति की राजनीति तेज है। जालोर के सुराणा गांव में मंगलवार को दिनभर मंत्रियों, विधायकों और जनप्रतिनिधियों का चक्कर लगता रहा। गांव में 06 जिलों के 700 जवान तैनात किए गए हैं।

आरोपी को सजा मिलनी चाहिए, लेकिन…

जातिवाद व छुआछूत का आरोप लगने के बाद गांव में आक्रोश है। सभी समाजों के साथ दलित वर्ग भी महापड़ाव में शामिल हैं। उनका कहना है गांव का माहौल बिगाड़ा जा रहा है। कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और मंत्री गांव आए तो उन्हें ज्ञापन देकर मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की। ग्रामीणों ने कहा कि अगर स्कूल का हेड मास्टर आरोपी है तो उनको सजा मिलनी चाहिए, लेकिन मामले को जातिवाद से जोड़कर गांव को बदनाम न किया जाए।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आगामी कार्यक्रमspot_img

Popular News