Monday, September 23, 2024
Homeक्षेत्रीयछत से कूदने पर चोरी के आरोपी की मौत

छत से कूदने पर चोरी के आरोपी की मौत

दमोह। दमोह जि़ले के बटियागढ़ थाना क्षेत्र की केरबना चौकी में आने वाले खडेरी गांव में दो साल पहले मूर्ति चोरी के फरार आरोपी ने दमोह पुलिस की अभिरक्षा में गुजरात के सूरत जि़ले में होटल की छत से कूदकर जान दे दी।

केरबना चौकी पुलिस आरोपी की सूचना मिलने पर उसे गिरफ्तार करने के लिए सूरत पहुंची थी। रात होने पर सभी लोग होटल में रुके। सुबह बाथरूम जाने के लिए पुलिस ने आरोपी की हथकड़ी खोल दी, आरोपी बाथरूम से निकला तो सामने पुलिस खड़ी थी। उसने पुलिस को देखकर वहां से भागने की कोशिश की और छत पर पहुंच गया। उसे नहीं पता था कि वह दूसरी मंजिल पर है और सीधे छत से कूद गया। ऊंचाई अधिक होने के कारण उसकी मौत हो गई। इस मामले में दमोह एसपी ने चौकी प्रभारी सहित तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है।

पूरा घटनाक्रम इस प्रकार है–

 खडेरी गांव में मूर्ति चोरी के आरोपी गुगराकला निवासी नरेंद्र पिता नत्थू लोधी फरार था। पुलिस को खबर मिली कि आरोपी सूरत में है। चौकी प्रभारी योगेंद्र गायकवाड दो पुलिस आरक्षक के साथ सूरत पहुंचे, जहां उन्हें पता चला कि आरोपी एक निजी कंपनी में काम करता है। स्थानीय पुलिस की मदद से दमोह पुलिस ने आरोपी को गिर$फ्तार कर लिया। रात हो गई थी, इसलिए दमोह पुलिस आरोपी को साथ लेकर सूरत के एक होटल में रुक गई। सुबह होटल में बाथरूम जाने के लिए पुलिस ने आरोपी की हथकड़ी खोल दी। आरोपी बाथरूम से निकला और भागने की कोशिश की। ऊंचाई अधिक थी इसलिए आरोपी बिल्डिंग से नीचे गिर गया, जिससे उसे गंभीर चोटें आई। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।  

13 अप्रैल को दमोह पुलिस मृतक का शव लेकर रवाना हुई और शुक्रवार दोपहर बटियागढ़ के गुगराकला गांव पहुंची, जहां पर उसका अंतिम संस्कार किया गया।  

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आगामी कार्यक्रमspot_img

Popular News