पानीपत। हरियाणा के पानीपत शहर के जीटी रोड पर स्थित बस अड्डे पर रविवार की रात उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक कॉल से बस अड्डा परिसर में बम होने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया।
मधुबन बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड टीम को तत्काल मौ$के पर बुलाया गया और करीब एक घंटा बस स्टैंड को खंगाला गया। जांच के दौरान मौके पर कुछ नहीं मिला। जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली।
बस स्टैंड परिसर को खंगालने के दौरान पुलिस की एक टीम सूचना देने वाले को ट्रेस करने में जुट गई थी। पुलिस ने मोबाइल नंबर की तत्काल डिटेल निकलवाई। कॉल करने वाले की लोकेशन को ट्रेस किया गया और संदिग्ध व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। बताया जा रहा है सूचना देने वाला व्यक्ति एक सोसाइटी में चौकीदार की नौकरी करता है।