Sunday, November 24, 2024
Homeदेश प्रदेशमध्यप्रदेश को पूर्ण नशामुक्त करने हेतु संगठन एवं पार्टी के कार्यकर्ताओं ने...

मध्यप्रदेश को पूर्ण नशामुक्त करने हेतु संगठन एवं पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के नाम पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन

सागर, संकल्प शक्ति। भगवती मानव कल्याण संगठन एवं भारतीय शक्ति चेतना पार्टी की शाखा- जि़ला-सागर के कार्यकर्ताओं ने मध्यप्रदेश को पूर्ण नशामुक्त किए जाने के सम्बंध में महामहिम राज्यपाल के नाम पुलिस अधीक्षक, सागर को एक ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में उल्लेख है कि मध्यप्रदेश के गांवों, कस्बों एवं महानगरों में जगह-जगह शराब की दुकानें संचालित हैं और स्कूल, कॉलेज च धर्मिक व सार्वजनिक स्थलों पर भी शराब बेंची जा रही है। यह कि मध्यप्रदेश में शराब के चलते महिलाएं, बच्चे एवं सभ्य नागरिक सबसे अधिक परेशान हंै, शराब के नशे से कई परिवार उजड़ गये है।

यह कि एक ओर प्रदेश के मुखिया प्रदेश को नशामुक्त करने की बात करते है, तो वहीं दूसरी ओर शराब मा$िफयाओं को खुली छूट दे रखी है। जिसके चलते कहीं वैध ठेका शराब का संचालित है, तो कहीं अवैध। एक सरकारी ठेके की आड़ में हज़ारों स्थानों पर शराब की अवैध सप्लाई दी जा रही है और इस ओर से शासन-प्रशासन आंखें बंद किए हुए है।

सौंपे गए ज्ञापन के अन्त में महामहिम राज्यपाल महोदय जी से आग्रह किया गया है कि जनहित में मध्यप्रदेश में पूर्णरूपेण शराबंदी की जाए। और यदि इस दिशा में शीघ्र प्रभावी कदम नहीं उठाया जाता तो भगवती मानव कल्याण संगठन एवं भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के कार्यकर्ता जनान्दोलन एवं धरना-प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे, जिसकी पूर्ण जि़म्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आगामी कार्यक्रमspot_img

Popular News