नोएडा। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद नोएडा सेक्टर-93ए पर स्थित सुपरटेक एमराल्ड कोर्ट के ट्विन टावर को 28 अगस्त, दिन रविवार की दोपहर 2:30 बजे 09 सेकण्ड में ध्वस्त कर दिया गया। इसमें 32 मंजिला एपेक्स व 29 मंजिला सियान टावर को 3,700 किलोग्राम विस्फोटक लगाकर ध्वस्त किया गया।
ज्ञातव्य है कि सुरक्षा के लिहाज से ट्विन टावर के पास किसी को जाने की अनुमति नहीं थी। ब्लास्ट के बाद धुएं का गुबार उठा और इलाके में चारों तरफ केवल धुआं ही धुआं ही दिखाई देने लगा।
सुप्रीम कोर्ट ने दिया था आदेश
इससे पहले सुपरटेक ट्विन टावर्स विध्वंस पर उत्तरप्रदेश के अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश कुमार अवस्थी ने कहा कि इन अवैध ट्विन टावरों को सुप्रीम कोर्ट द्वारा सख्त कार्रवाई में ध्वस्त करने का आदेश दिया गया था। इससे एक संदेश जायेगा कि राज्य में अवैध काम बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
42 हजार क्यूबिक मीटर मलबे का अनुमान
ब्लास्ट के बाद ट्विन टावर से लगभग 42 हज़ार क्यूबिक मीटर मलबा निकलने का अनुमान है और मलबे की कीमत 13.35 करोड़ रुपये आंकी जा रही है। इस मलबे को हटाने में $करीब तीन महीने लगेंगे। बताया जाता है कि दोनों टावर को गिराने में लगभग 17.55 करोड़ रुपये खर्च आया है। टावर के गिरने के बाद उठने वाले धूल के गुबार को रोकने के लिए 15 एंटी स्मॉग गन और 75 वॉटर टैंक की व्यवस्था की गई थी।