हटा, दमोह। हटा थाना क्षेत्रान्तर्गत दमोह-हटा मार्ग से डेढ़ किमी दूर स्थित एसवीएन कॉलेज के पास गुरुवार की रात 12 बजे ढ़ाबा से खाना खाकर कार से लौट रहे आरक्षक राजीव शुक्ला, उम्र 35 वर्ष और नरेश अहिरवार, उम्र 36 वर्ष की सड़क हादसे में मौत हो गई और आरक्षक विमलेश और दो अन्य दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। कार में पांच लोग सवार थे। घायल आरक्षक को जि़ला अस्पताल में भर्ती कराया है।
मिली जानकारी के अनुसार, आरक्षक राजीव शुक्ला, नरेश अहिरवार, आरक्षक विमलेश, बस कंडक्टर राजेंद्र शुक्ला और रिटायर्ड आरक्षक रामलाल गर्ग का बेटा और बस ऑपरेटर्स शशांक गर्ग उर्फ डब्बू पांचों कार में सवार होकर अंगीठी रेस्टोरेंट पर खाना खाने गए थे। वहां से रात 12 बजे वापस लौट रहे थे। तभी हटा से डेढ़ किमी दूरी पर एसवीएन कॉलेज के पास कार अनियंत्रित होकर पलट गई।
सड़क से कार अनियंत्रित होकर तीन बार पलटी और पुलिया के पास 150 फीट गहरे नाले में जा गिरी। सूचना मिलने पर घायलों को रात में हटा अस्पताल ले जाया गया, जहां से दमोह और हालात बिगडऩे पर दमोह से जबलपुर रेफर कर दिया। सुबह उनके मौत की सूचना पुलिस को मिली। जिला अस्पताल में भर्ती आरक्षक विमलेश की हालात भी नाजुक बनी हुई है। बताया जा रहा है कि तीनों आरक्षक ड्यूटी पर नहीं थे।