नासिक। नासिक में बुधवार को फूड पॉइजनिंग से दो दिव्यांग बच्चों की मौत हो गई। मामला इगतपुरी शहर में स्थित मतिमंद गवर्नमेंट रेसिडेंशियल स्कूल का है। 06 अन्य छात्र भी खाना खाने के बाद से बीमार हैं, इनमें दो की हालत गंभीर है। दानों का इलाज नासिक के जि़ला अस्पताल में चल रहा है, जबकि 04 छात्र इगतपुरी के ग्रामीण अस्पताल में भर्ती हैं। अधिकारियों ने बताया कि छात्रों को दी गई खिचड़ी के नमूने लिए गए हैं। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
जानकारी के अनुसार, मंगलवार की रात खिचड़ी खाने के बाद 08 छात्र अचानक उल्टियां करने लगे। इसके बाद इन्हें इगतपुरी के ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान दो बच्चों की मौत हो गई। दो की हालत बिगडऩे के बाद उन्हें नासिक जि़ला अस्पताल रेफर किया गया है। इस आवासीय स्कूल में 120 छात्र रहते हैं।