कुम्हारी। दमोह-कटनी मुख्य मार्ग पर ग्राम चीलघाट के पास दो ट्रक आपस में भिड़ गए। भिड़ंत इतनी जबरजस्त थी कि एक मालवाहक में रखा खाने के तेल से भरे 100 से अधिक डिब्बे सड़क पर बिखरकर फूट गए, जिससे सैकड़ों लीटर तेल सड़क पर बह गया। हादसे में दोनों ट्रक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं, जबकि चालक और क्लीनियर को चोटें आई हैं।
बताया जाता है कि ट्राला नंबर एमपी 09, एचएस/ 7134 कटनी से दमोह की ओर आ रहा था। वहीं ट्रक नंबर एमपी 04, ए/ 6987 दमोह से कटनी की ओर जा रहा था। सुबह करीब 06 बजे चीलघाट के पास अचानक दोनों ट्रकों के बीच आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही कुम्हारी पुलिस मौके पर पहुंची और सड़क से निकलने वाले वाहन चालकों को फिसलने से बचाने के लिए सड़क के एक ओर पत्थर रखकर वाहनों को बाजू से निकाला गया।
तेल से भरे ट्रक के चालक अरवाज खान एवं परिचालक सचिन धाकर घायल हो गए, जिन्हें पुलिस द्वारा जिला अस्पताल भेजा गया। दोनों देवास जिले के रहने वाले हैं। वहीं हाइवा चालक मौके से फरार हो गया। एएसआई पूर्णानंद मिश्रा ने बताया कि घटना के कारणों का पता लाया जा रहा है। फिलहाल दोनों ट्रकों को ज़ब्त कर लिया गया है।