Monday, November 25, 2024
Homeराष्ट्रीय समाचारधीरेन्द्र शास्त्री के साईं बाबा के खिलाफ बयान पर हंगामा, एफआईआर की मांग

धीरेन्द्र शास्त्री के साईं बाबा के खिलाफ बयान पर हंगामा, एफआईआर की मांग

जबलपुर। बागेश्वर पीठ के प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री के साईं बाबा को लेकर दिए बयान पर कई लोगों ने आपत्ति जताई है। इस मुद्दे पर महाराष्ट्र की सियासत भी गरमा गई है। अब शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के नेता राहुल कनल ने पुलिस को एक पत्र लिखा है, जिसमें बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। शिवसेना नेता धीरेंद्र शास्त्री द्वारा साईं बाबा को लेकर की गई टिप्पणी से नाराज़ हैं।

महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के करीबी माने जाने वाले और कैबिनेट मंत्री राधाकृष्ण विक्खे पाटिल ने भी धीरेंद्र शास्त्री के बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि साईं बाबा पर सवाल उठाने का क्या अधिकार है?  अगर उन्हें किसी खास धर्म या संगठन के लिए कैंपेन करना है तो वह अपनी चार-दीवारी में रहकर यह काम करें पर ऐसे गैर-जिम्मेदाराना बयान सम्प्रदायिक हिंसा को जन्म दे सकते हैं।

क्या है बयान?

बागेश्वर पीठ के प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री ने मध्यप्रदेश के जबलपुर में एक प्रवचन के दौरान अपने एक बयान में कहा कि हमारे धर्म के शंकराचार्य ने साईं बाबा को देवताओं का स्थान नहीं दिया है। शंकराचार्य की बात मानना हर सनातनी का धर्म है, क्योंकि वह हमारे धर्म के प्रधानमंत्री हैं। कोई भी संत चाहे हमारे धर्म के हों या फिर कोई और हों वे संत, युगपुरुष और कल्पपुरुष हो सकते हैं, लेकिन भगवान् नहीं। उन्होंने कहा कि साईं बाबा संत हो सकते हैं, फकीर हो सकते हैं, मगर भगवान नहीं हो सकते हैं। यह बोलना विवाद का विषय हो जाएगा, लेकिन यह बोलना भी ज़रूरी है कि गीदड़ की खाल पहन लेने से कोई शेर नहीं हो जाता।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आगामी कार्यक्रमspot_img

Popular News