Thursday, December 19, 2024
Homeराष्ट्रीय समाचारमदरसे में घुसी भीड़ ने की पूजा

मदरसे में घुसी भीड़ ने की पूजा

बेंगलुरु। कर्नाटक के बीदर जि़ले में दशहरा रैली में भाग ले रहे कुछ लोगों ने एक पुराने मदरसे में घुसकर नारेबाजी की और पूजा भी की। इस मामले में पुलिस ने 09 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है और चार लोगों को गिर$फ्तार किया है।

बताया जा रहा है कि कुछ शरारती तत्व सुरक्षाकर्मी को धक्का मारकर जबरदस्ती मदरसे में घुस गए। जानकारी के मुताबिक पूजा करने से पहले लोगों ने मदरसे की सीढिय़ों पर खड़े होकर नारे लगाए। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें सीढिय़ों पर खड़ी भारी भीड़ इमारत के अंदर जाने की कोशिश कर रही है।

मदरसे के अंदर पूजा कर रही भीड़ का वीडियो वायरल होने के बाद, मुस्लिम समुदाय के सदस्यों ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर स्थानीय पुलिस थाने के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। जिसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पूजा के दौरान भीड़ के नारियल तोडऩे से मदरसे का ढांचा क्षतिग्रस्त हो गया, हालांकि पुलिस ने आरोप की पुष्टि नहीं की।

नौ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश मेघनावर ने संवाददाताओं को बताया कि नौ लोगों के खिलाफ मदरसे में अवैध रूप से प्रवेश करने के आरोप में मामला दर्ज किया है। सैयद मुभाशीर अली नाम के शख्स ने मार्केट पुलिस थाने में शिकायत के आधार पर नौ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। अधिकारियों ने बताया कि घटना के बाद मदरसे के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आगामी कार्यक्रमspot_img

Popular News