Monday, May 20, 2024
HomeHomeअवैध कब्जे के विरुद्ध कार्यवाई जारी, लखनऊ में गरजा बुलडोजर

अवैध कब्जे के विरुद्ध कार्यवाई जारी, लखनऊ में गरजा बुलडोजर

लखनऊ। चंडीगढ़ की तरह हाईटेक सुविधाओं वाली एलडीए की मोहान रोड आवासीय योजना जल्द ही लांच होगी। इस योजना में आ रही 250 बीघा की अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर चलाकर 15 अनियोजित कॉलोनियों को एलडीए ने ध्वस्त कर दिया है।

मोहान रोड के ग्राम कलियाखेड़ा व प्यारेपुर की लगभग 785.026 एकड़ भूमि एलडीए ने अधिग्रहित की है। इस योजना के आसपास प्रवर्तन जोन तीन की टीम ने लगातार पाँच दिन अभियान चलाकर ध्वस्त किया।

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को अभियान के पाँचव दिन काकोरी में चार अलग-अलग जगहों पर लगभग 55 बीघा क्षेत्रफल में चल रही अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया गया। कृष्ण विहार आवासीय एवं वेलफेयर सोसाइटी, बचान यादव, वीरू, चांद कुरैशी, रमेश शुक्ल की अवैध प्लाटिंग को जोन तीन के सहायक अभियंता अनिल कुमार, अवर अभियंता भानु प्रकाश वर्मा, भरत पांडेय और संजय शुक्ला व प्रमोद कुमार पांडेय ने बुलडोजर से ध्वस्त किया।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आगामी कार्यक्रमspot_img

Popular News