Tuesday, April 30, 2024
Homeदेश प्रदेशआठ अप्रैल को लगेगा इस साल का पहला सूर्यग्रहण

आठ अप्रैल को लगेगा इस साल का पहला सूर्यग्रहण

इस साल का सबसे पहला सूर्यग्रहण चैत्र नवरात्र शुरू होने से एक दिन पहले 08 अप्रैल को लगने वाला है। यह ग्रहण पूर्ण सूर्यग्रहण होगा और ये योग 54 साल बाद बनने जा रहा है। 

सूर्यग्रहण के दौरान सूतक काल ग्रहण लगने से 12 घंटे पहले शुरू होजाता है। हालांकि, इस ग्रहण का सूतक काल नहीं है, लेकिन आप दान कर सकते हैं। दान करने पर पुण्य की प्राप्ति होगी। 

सूर्यग्रहण 08 अप्रैल, दिन सोमवार को दोपहर 02 बजकर 12 मिनट पर शुरू होगा और 09 अप्रैल को सुबह 02 बजकर 22 मिनट पर समाप्त होगा। इस कारण इस बार सूर्यग्रहण की अवधि 12 घंटे की होगी।

कहां-कहां दिखेगा ग्रहण?

 इस बार सूर्यग्रहण भारत में नहीं दिखेगा। यही कारण है कि यहां सूतक काल नहीं होगा। यह सूर्यग्रहण  अमेरिका, मध्य और दक्षिणी अमेरिकी, आयरलैंड के कुछ हिस्सों, ब्रिटेन और कनाडा में दिखेगा। वहीं, सूर्यग्रहण सबसे पहले मैक्सिको के कुछ शहरों में दिखाई देगा। 

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आगामी कार्यक्रमspot_img

Popular News