Wednesday, May 8, 2024
Homeविविध समाचारदेश के हर घर की छत पर होगा सोलर

देश के हर घर की छत पर होगा सोलर

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मोदी ने अयोध्या से लौटकर ‘प्रधानमंत्री सूर्योदय योजनाÓ लॉन्च की। इसके तहत सरकार 01 करोड़ घरों पर सोलर रूफटॉप लगाएगी। मोदी ने कहा कि इस योजना से $गरीब और मध्यम वर्ग का बिजली बिल कम होगा, साथ ही भारत ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर भी बनेगा। देश के हर घर की छत पर सोलर होगा ।

क्या है रूफटॉप सोलर पैनल?

रूफटॉप सोलर पैनल घर की छत पर लगाए जाते हैं। इन पैनल्स में सोलर प्लेट लगी होती है। पैनल में फोटोवोल्टिक सेल्स लगे होते हैं, जो सौर ऊर्जा को इलेक्ट्रिसिटी में बदल देते हैं।

सोलर पैनल का खर्च पैनल के मॉड्यूल और इनवर्टर पर निर्भर करता है। 01 किलोवॉट का पैनल लगाने में 45 से 85 हज़ार रुपए तक का खर्च आता है। इसके अलावा बैटरी का खर्च होगा। इसी तरह 05 किलोवॉट का सोलर पैनल लगवाने पर 2.25 से 3.25 लाख रुपए तक का खर्च आ सकता है। हालांकि बिजली बिल का खर्च देखें तो 5-6 साल बाद आपका बिल जीरो हो जाएगा, क्योंकि 5-6 साल में पूरी लागत निकल जाएगी।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आगामी कार्यक्रमspot_img

Popular News