Tuesday, April 30, 2024
Homeराष्ट्रीय समाचारसाइबर अपराध में रूस शीर्ष पर, भारत 10वें स्थान पर

साइबर अपराध में रूस शीर्ष पर, भारत 10वें स्थान पर

 नई दिल्ली। दुनिया भर के साइबर अपराध विशेषज्ञों का सर्वेक्षण करने वाले शोध के अनुसार, साइबर अपराध में रूस शीर्ष पर है। इस सूची में भारत 10वें स्थान पर है। शोधकर्ताओं की टीम ने विश्व साइबर अपराध सूचकांक तैयार किया है।

रैंसमवेयर, क्रेडिट कार्ड चोरी सहित साइबर अपराध की विभिन्न श्रेणियों के अनुसार लगभग 100 देशों को रैंकिंग दी गई है। इस सूची में दूसरे स्थान पर यक्रेन और तीसरे स्थान पर चीन है। इसके बाद अमेरिका, नाइजीरिया और रोमानिया हैं। पीएलओएस वन जर्नल में प्रकाशित शोध के अनुसार, उत्तर कोरिया सातवें, ब्रिटेन आठवें और ब्राजील नौवें स्थान पर है।

गौरतलब है कि सर्वेक्षण के माध्यम से शोधकर्ताओं ने वर्चुअल दुनिया में अंजाम दिए जा रहे अपराधों के मामले में विभिन्न देशों के बारे में विशेषज्ञों की राय ली। इसके आधार पर यह रैंकिंग जारी की है।

साइबर अपराध की जिन प्रमुख श्रेणियों की पहचान की गई है उनमें रैन्समवेयर सहित जबरन वसूली, हैकिंग, क्रेडिट कार्ड सहित डाटा की चोरी, अग्रिम शुल्क धोखाधड़ी, मनी लांड्रिंग शामिल हैं। लोगों को पहले भुगतान (एडवांस) के लिए कहकर सबसे अधिक ठगी किए जाने की बात सामने आई है।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आगामी कार्यक्रमspot_img

Popular News