रायपुर। छत्तीसगढ़ में दो हजार करोड़ के शराब घोटाले के मामले में मंगलवार को इन्फोर्समेंट केस इंफार्मेशन रिपोर्ट (ईसीआइआर) दर्ज करने की बात सामने आ रही है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा मनी लांड्रिंग का केस खारिज होने के बाद ईडी ने ईसीआइआर दर्ज की है। यद्यपि अभी इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को मामले की सुनवाई करते हुए शराब मामले में मनी लांड्रिंग की कार्रवाई को यह कहते हुए रद्द कर दिया था कि एजेंसी के लिए पीएमएलए के तहत आगे बढऩे के लिए कोई अनुसूचित अपराध स्थापित नहीं हुआ है। इसके बाद ईडी द्वारा शराब घोटाला मामले में नई ईसीआइआर दर्ज की गई है। इस मामले में कई लोगों को नामजद किया गया है।