Thursday, May 9, 2024
Homeजनजागरणसाधनात्मक जीवन जिएं और जनकल्याण को अपना लक्ष्य बना लें: सौरभ द्विवेदी

साधनात्मक जीवन जिएं और जनकल्याण को अपना लक्ष्य बना लें: सौरभ द्विवेदी

चुरहट, सीधी। सद्गुरुदेव परमहंस योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज के आशीर्वाद से दिनांक 25-26 दिसम्बर को अवध पैलेस, गुढ़ रोड, चुरहट, जि़ला-सीधी में 24 घंटे का श्री दुर्गाचालीसा अखण्ड पाठ सम्पन्न किया गया।

समापन बेला पर भगवती मानव कल्याण संगठन के केन्द्रीय महासचिव और भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सिद्धाश्रमरत्न सौरभ द्विवेदी जी ने उपस्थित भक्तों को सम्बोधित करते हुए कहा कि ”माता आदिशक्ति जगत् जननी जगदम्बा की कृपा एवं परम पूज्य गुरुवरश्री के आशीर्वादस्वरूप यहाँ पर 24 घंटे का श्री दुर्गाचालीसा अखण्ड पाठ सम्पन्न हुआ। 

भगवती मानव कल्याण संगठन के द्वारा सद्गुरुदेव जी महाराज की कल्याणकारी विचारधारा को जन-जन तक पहुँचाने के लिए ही ये दिव्य अनुष्ठान कराए जाते हैं। ये अनुष्ठान इसलिए कराए जाते हैं, जिससे हम सभी आत्मबल को जाग्रत् करके स्वयं के साथ ही दूसरों का कल्याण कर सकें। आप सभी मानवता के पथ पर चलें, नशे-मांसाहार से मुक्त चरित्रवान्, चेतनावान् पुरुषार्थी और परोपकारी जीवन जिएं तथा नित्यप्रति प्रात: ब्रह्ममुहूर्त में उठकर स्नान करने के उपरान्त माता जगदम्बे की स्तुति करें, मन्त्रजप करें और योग के क्रम को अपनाएं, क्योंकि इन्हीं क्रमों से आप सुख-शान्ति प्राप्त कर सकते हैं। अत: साधनात्मक जीवन जिएं और जनकल्याण को अपना लक्ष्य बना लें।

आप लोगों के सम्पर्क में जो भी आए, उसे नशे-मांसाहार से मुक्त जीवन जीने के लिए प्रेरित करें। आप लोग जानते ही होंगे कि जिस घर का कोई व्यक्ति नशा करने लगता है, मांस का भक्षण करने लगता है, उसके घर की कैसी दुर्दशा होती है? सुख-शान्ति छिन जाती है और दरिद्रता ताण्डव करने लगती है। अत: अपने घर को, आसपास के वातावरण को, अपने गांव को नशामुक्त, मांसाहारमुक्त बनाने का भरसक प्रयास करें।

आपने कहा कि ”10-11 फरवरी 2024 को बिलासपुर, छत्तीसगढ़ में दोदिवसीय शक्ति चेतना जनजागरण शिविर लगने जा रहा है। इस शिविर में आप सभी लोग पहुँचने का प्रयास अवश्य करें। शिविर में जहाँ आपको दो दिव्य आरतियों का लाभ प्राप्त होगा, वहीं गुरुवरश्री के अमृतवचनों को सुनकर आप अपने जीवन की दिशा निर्धारित कर सकेंगे।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आगामी कार्यक्रमspot_img

Popular News