Thursday, May 9, 2024
Homeक्षेत्रीयभगवती मानव कल्याण संगठन के नेतृत्व में हुई बैठक में ग्रामवासियों ने...

भगवती मानव कल्याण संगठन के नेतृत्व में हुई बैठक में ग्रामवासियों ने लिया नशामुक्त पंचायत, खुशहाल पंचायत का निर्णय

जबेरा, दमोह।  भगवती मानव कल्याण संगठन की जि़ला शाखा-दमोह के नेतृत्त्व में गत दिवस ग्राम पंचायत भाट खमरिया, मगरई व कोड़ा कला में एक बैठक हुई, जिसमें उपस्थित सभी ग्रामवासियों ने निर्णय लिया कि उनके ग्राम पंचायत अन्तर्गत शराब नहीं बिकेगी। शराब का धंधा करने वालों ने भी कहा कि अब वे शराब नहीं बेचेंगे।

संगठन के डॉ. सुजान के प्रस्ताव पर ग्रामवासियों ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया कि पंचायत के अन्तर्गत आने वाले गांवों को शराब मुक्त बनाया जायेगा।

बताया गया कि शराब के चलते परेशान ग्राम्यनारियों ने अपने-अपने गांवों को शराबमुक्त बनाए जाने हेतु मुहिम देड़ दी है।ग्राम पंचायत भाट खमरिया, मगरई और कोड़ा कला की महिलाओं का कहना है कि ‘हमारे बच्चे नशे से ग्रसित होते जा रहे हैं और शराबी शराब पीकर गांव का माहौल खराब कर रहे हैं, जिससे हम लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। इस शराब के चलते उनके गांवों में कई लोगों की मौत हो चुकी है।’

बैठक में ग्रामवासियों ने कहा कि ‘हम अपनी पंचायत को नशामुक्त पंचायत एवं खुशहाल पंचायत बनाना चाहते हैं।’

आयोजित बैठक में जनपद उपाध्यक्ष श्रीमती रश्मि सिंह जी, सरपंच प्रतिनिधि पंचम सिंह जी, भगवती मानव कल्याण संगठन के जि़लाध्यक्ष डॉ.सुजान सिंह जी, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार जैन जी, पूर्व जनपद सदस्य कल्याण सिंह जी और फूलचंद यादव जी, उजियार यादव जी, सिद्धू सिंह गोटिया जी, मुन्ना सिंह पटेल जी, राजेश सिंह जी, राजकुमार सिंह जी, नर्मदा राय जी, पंचम राय जी, बाबा चौधरी जी,कल्लू चौधरी जी, ज्ञानी यादव जी, राजेश सिंह जी सहित सैकड़ों ग्रामवासी उपस्थित रहे।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आगामी कार्यक्रमspot_img

Popular News