Monday, May 20, 2024
Homeदेश प्रदेशनेपाल में तारा एयर का विमान दुर्घटनाग्रस्त

नेपाल में तारा एयर का विमान दुर्घटनाग्रस्त

काठमांडू। नेपाल में रविवार को तारा निजी एयरलाइंस का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया और नेपाल की सेना ने सोमवार को उस स्थान का पता लगा लिया है। सेना के प्रवक्ता ने एक ट्वीट में कहा, खोज और बचाव दल ने विमान दुर्घटना स्थल का पता लगा लिया है। विवरण का पालन किया जाएगा।

तारा एयर का 9 एनएइटी जुड़वां इंजन वाला विमान, जिसमें चार भारतीयों सहित 22 लोग सवार थे, रविवार की सुबह पहाड़ी जि़ले में लापता होने के कुछ घंटे बाद मस्टैंग जि़ले के कोवांग गांव में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

विमान में चार भारतीय भी थे

सूत्रों के अनुसार, तारा एयर का विमान मनापति हिमाल के भूस्खलन के चलते लामचे नदी के मुहाने पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। 19 सीटर इस विमान में 04 भारतीय, 03 विदेशी और 13 नेपाली नागरिक सवार थे। सेना के अधिकारियों को दूर से धुआं उठते हुए दिखा, जिसके बाद विमान का सुराग लगा।

बताया जाता है कि नेपाल में तारा एयर के एक विमान ने रविवार सुबह उड़ान भरी थी। एयरपोर्ट के अधिकारियों के मुताबिक, तारा एयर के डबल इंजन विमान ने सुबह पोखरा से जोमसोम के लिए उड़ान भरी थी। आखिरी बार विमान से सुबह 09 बजकर 55 मिनट पर संपर्क हुआ था। अधिकारियों ने बताया कि विमान केवल 15 मिनट की उड़ान के लिए गया था और इसमें 22 यात्री सवार थे।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आगामी कार्यक्रमspot_img

Popular News