Saturday, April 27, 2024
Homeआयुर्वेदवजन घटाने के लिए प्रोटीन से करें नाश्ते की शुरुआत

वजन घटाने के लिए प्रोटीन से करें नाश्ते की शुरुआत

एक अध्ययन में पाया गया कि प्रोटीन से भरपूर नाश्ता करने से आपका पेट लंबे समय तक भरा रहता है और दिमाग भी तेज़ी से काम करता है। ये बात उन लोगों के लिए बहुत मायने रखती है, जो मोटापे और जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों से परेशान हैं।  

इस अध्ययन में 28 महिलाओं को शामिल किया गया, जिनकी उम्र 18 से 30 साल के बीच थी। उन्हें तीन दिनों तक अलग-अलग तरह का नाश्ता दिया गया। कभी प्रोटीन वाला, कभी कार्बोहाइड्रेट वाला और कभी बिल्कुल नहीं। इसके बाद उनके पेट भरे होने का अहसास, हार्मोन का स्तर, दोपहर के भोजन में ली गई कैलोरी और पूरे दिन की कैलोरी की मात्रा को मापा गया। साथ ही उनकी दिमागी फुर्ती को भी परखा गया।

अध्ययनकर्ताओं नेे पाया कि स्कायर (एक खट्टा दूध उत्पाद) और ओट्स से बना प्रोटीन वाला नाश्ता महिलाओं का पेट ज़यादा समय तक भरा रखता है और उनका दिमाग भी तेज रखता है। लेकिन इससे दिनभर में ली जाने वाली कैलोरी की मात्रा कम नहीं हुई।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आगामी कार्यक्रमspot_img

Popular News