Saturday, April 27, 2024
Homeक्राईम न्यूज़विश्नोई गैंग को हथियार सप्लाई के मामले में एनआइए ने मध्यप्रदेश के...

विश्नोई गैंग को हथियार सप्लाई के मामले में एनआइए ने मध्यप्रदेश के कई गांवों में की छापेमारी की

  इंदौर। अवैध हथियारों की सप्लाई और माफिया लारेंस बिश्नोई गैंग को हथियार उपलब्ध करवाने के आरोप में मंगलवार को हुई राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) ने कई जगहों पर छापेमारी की। छापेमारी के बाद मध्यप्रदेश के कुछ गांव फिर सुर्खियों में हैं। इनमें बुरहानपुर जिले का पाचोरी, बड़वानी जिले का उमर्टी और खरगोन जिले के गांव सिंगनूर पर राष्ट्रीय जांच एजेंसियों की निगाहें हैं।

सूत्रों के मुताबिक, एनआइए के पास इनपुट है कि बिश्नोई गैंग को निमाड़ के बुरहानपुर, बड़वानी और खरगोन जिलों के गांवों में रहने वाले लोग ही हथियार सप्लाई कर रहे थे।

गौरतलब है कि बुरहानपुर का पाचोरी गांव कई दशक से अवैध हथियार बनाने के लिए जाना जाता है। यह गांव महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान सहित अन्य प्रदेशों में हथियार सप्लाई करने के लिए कुख्यात है।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आगामी कार्यक्रमspot_img

Popular News